Ration Card Me Naam Kaise Jode Jharkhand Online 2022

Ration Card Me Naam Kaise Jode Jharkhand Online 2022


झारखण्ड राशन कार्ड मे परिवार के सदस्य को जोड़ना | राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन 2022| Ration Card Me Naam Kaise Jode Jharkhand Online 2022 | Ration Card me Family ko Add Kaise kare?


राशन कार्ड भी सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो मे से एक है, राशन कार्ड राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी किया गया  दस्तावेज होता है, राशन कार्ड की मदद से राशन कार्ड धारकों को बहुत सारी सुविधाए दी जाती है सरकार द्वारा गरीबों को राशन फ्री में दिया जाता है , Ration Card से बहुत ही सस्ते दामों पर अनाज मिल जाती है इतना ही नहीं Ration Card ID Proof के साथ Ration Card निवास प्रमाण पत्र के लिए भी काम करता है ।

 लेकिन Ratio Card की ये सारी सुविधाए उन्ही को मिल सकता है जिनका नाम इस Ration Card मे Add होगा तो आज के इस पोस्ट मे बताऊंगा की राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन 2022 (How to add name in ration card online 2022)

Jharkhand Ration Card Me Name Add Kaise Kare Online 2022


Jharkhand Ration Card me Family Ko Add Kaise Kare?

झारखण्ड राज्य के Ration Card me Name Add करने के लिए पहले खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड के आधिकारिक वैबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in या https://jsfss.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा । उसके बाद नीचे बताए गए steps को Follow कीजिये...

#Step.1

https://jsfss.jharkhand.gov.in/ को open करें । 

Ration Card Me Name Add Kaise Kare Online

  • Cardholder Login पर Click करें। 


#Step.2

Ration Card Me Name Add Kaise Kare Online

  • Rationcard No: राशन कार्ड संख्या डालें । 
  • Cardtype: Card type चुनें । 
  • Password: Head Family के आधार संख्या के अंतिम 8 अंक । 
  • Captcha भरें 
  • Login पर Click करें । 

Ration Card Me Naam Kaise Jode Jharkhand Online Process



#Step.3

Ration Card Me Name Add Kaise Kare Online


  • परिवार के सदस्य को जोड़ना पर Click करें । 


#Step.4

Jharkhand Ration Card Me Name Add Kaise Kare Online 2022



  • Select Family Member: किसी सदस्य को चुने । 
  • Enter Aadhar Number: चुने गए सदस्य का आधार संख्या डालें । 
  • Verify पर Click करें । 


#Step.5


Ration Card Me Name Add Kaise Kare Online

  • ऊपर Image दिखाये गए सभी Details को ध्यानपूर्वक ठीक से भरें । 
  • Upload Aadhar Card: नए सदस्य का आधार कार्ड Copy image, JPG/JPEG Format मे Upload करें । Maximum Size: 200 KB

#Step.6

यदि अपने Ration Card के नाम जोड़ने के साथ अपना बैंक खाता संख्या भी जोड़ना चाहते हैं तो Yes करें। यदि नहीं तो No

yes करने पर नीचे Image दिखाये जैसा खुलेगा । 


Ration Card Me Name Add Kaise Kare Online


  • IFSC Code Enter करके Search करें । Bank शाखा के नाम चुनें और लोकेशन चुने । 
  • खाता संख्या डालें और Bank Passbook copy upload करें जो JPG/JPEG Format में और Size 200KB से कम होना चाहिए । 
  • Check Box पर Click करें । 
  • Send Request पर Click करें । 


अब आपका Request Successfully Submit हो जाएगा साथ हि आपको एक PDF Receiving मिलेगा जिसे आपको Print करा लेना है और उसपर Sign करके अपने Area के MO को जमा कर देना है । तो कुछ महीने के अंदर ही सदस्य का नाम Ration Card मे Add हो जाएगा ।