Jharkhand Ration Card Me Mobile Number Change/Add Kaise Kare Online 2022
Jharkhand Ration Card Me Mobile Number Change/Add Kaise Kare Online 2022
हैलो दोस्तो नमस्कार! दोस्तों अगर आप झारखंड राज्य के रहने वाले हैं तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत ही उपयोगी हो सकता है। अगर आपके पास राशन कार्ड है चाहे कोई भी रैशन कार्ड हो (जैसे- लाल कार्ड, अंत्योदय(पीला) कार्ड, हरा कार्ड, सफ़ेद कार्ड) तो आप अपने राशन कार्ड में नाम अपना नाम खुद से जोड़ सकते है। और झारखंड सरकार पेट्रोल योजना मे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और 1 लिटर पर 25 रू के हिसाब से 1 महिना मे 10 लीटर पेट्रोल का 250 रू सब्सिडि पा सकते हैं मतलब की आप Jharkhand Petrol Subsidy Scheme मे Registration कर के Rs.250 पति महिना Subsidy ले सकते हैं ।
झारखण्ड राशन कार्ड मोबाइल नंबर चेंज या जोड़ना है तो कैसे करें ?
दोस्तो Jharkhand Petrol Subsidy Yojana मे Registration करने के लिए आपके पास आपके नाम से Bike होना चाहिए और Bike Number होना चाहिए, और आपका नाम राशन कार्ड मे नाम होना चाहिए साथ ही राशन कार्ड मे Linked Mobile Number Active होना चाहिए अगर Ration Card me Mobile Number Add है लेकिन Active नहीं है तो राशन कार्ड मे मोबाइल नंबर जुडवना होगा तभी आप Jharkhand Petrol Subsidy Yojana मे Registration कर सकते हैं। तो आज के पोस्ट में यही बताने वाले हैं की आप अपने Ration Card Me Mobile Number Link Kaise Kare? तो चलिये जानते हैं ।
झारखण्ड राशन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे? (How to Change Mobile Number in Ration Card.)
अगर आप झारखण्ड राज्य के रहने वाले हैं और झारखण्ड राज्य का आपके पास राशन कार्ड है तो राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट करने के लिए नीचे दिये गए Steps को Follow कीजिये -
Step.1:
https://jsfss.jharkhand.gov.in/ वेबसाइट को open करें ।
ऊपर Image में दिखाये गए अनुसार आप Ration card No डालें , Card Type चुने , Password
डाले ( Password: राशन कार्ड के मुख्य सदस्य के आधार कार्ड के नंबर का अंतिम 8 अंक है ) उसके बाद Captcha भरे उसके बाद Login पर Click करे।- Select Member: यहा पर उस मेम्बर को Select करे जिसके नाम मे Mobile Number Change / Add करना चाहते हैं ।
- Mobile No: इस box में उस Mobile Number को Enter करे जो देना चाहते हैं । उसके बाद Get OTP पर Click करें ।
- OTP: Enter किए गए Mobile Number पर 6 अंक का OTP तो उसे इस Box मे Enter करना है ।
- Upload Self Declaration: यहा पर एक Self Declaration Form भर के Upload करना होगा । Form Download करने का link नीचे दिया गया है ।
If it's not downloaded automatically, Please Try Again & Click to Re-Download. And IF Again not able to Download Please Inform via the Contact Form page of this blog. |