Jharkhand Ration Card Name Correction Online Kaise Kare 2022

 Jharkhand Ration Card Name Correction Online Kaise Kare 2022

आज के समय राशन कार्ड एक ऐसा Document बन चुका है जिसे केवल Dealer के दुकान से चावल , गेहूं , तेल आदि लेने के लिए ही नहीं बल्कि राशन कार्ड को पहचान के लिए भी प्रयोग किया जाता है और भविष्य मे आने वाले बहुत से सरकारी योजना मे राशन कार्ड का मांग किया जाता है । 

  लेकिन कभी कभी हमे परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है जब हमारे Ration Card Details अन्य Documents जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड , जॉब कार्ड, आदि. से नहीं मिलता है। तो हमे Ration Card Correction कराने की जरूरत पड़ जाती है (जैसे - राशन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज। राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे जोड़े।राशन कार्ड में नाम कैसे संशोधित करना ।  राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म भरना । राशन कार्ड से नाम हटाना। परिवार के सदस्य को जोड़ना। राशन कार्ड शुद्धिकरण आवेदन पत्र जमा करना । आदि । ) । 

  तो इन्ही सब परेशानियों मे से एक है राशन कार्ड में नाम सुधार कराना। तो इस पोस्ट में आप जानेंगे की आप अपने Ration Card Name Correction Online Kaise Kare? तो चलिये जानते हैं । 

Jharkhand Ration Card Name Correction Online Kaise Kare 2022


राशन कार्ड में नाम कैसे संशोधित ऑनलाइन कैसे कराएं?

इस पोस्ट में मैं झारखंड राज्य के रहने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए बताने वाला हूँ तो यदि आप झारखण्ड राज्य के रहने वाले है और आपका झारखण्ड का लाल राशन कार्ड, पीला राशन कार्ड, हरा राशन कार्ड या सफ़ेद राशन कार्ड बना है  लेकिन किसी वजह से आपके राशन कार्ड मे आपका या किसी सदस्य के नाम मे कोई गड़बड़ी हो गया है जो आधार कार्ड या वोटर कार्ड से नहीं मिलता है तो आपको बहुत से परेशानियाँ का शामना करना पड़ जाता है । तो इस पोस्ट मे आपको बताएँगे की झारखण्ड के राशन कार्ड में नाम कैसे संशोधित कराएं?


राशन कार्ड में नाम संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :

  • राशन कार्ड 
  • मुख्य सदस्य का Aadhaar Card Copy (जिसके नाम से राशन कार्ड है )
  • सदस्य का Upload Notary/School Certificate/Aadhaar Card - Copy (जिसका नाम सुधार कराना हो )
  • Self Declaration form  ( Pdf Download Link नीचे दिया गया है )

Jharkhand Ration Card Name Correction  Form Self Declaration form for Name Change
Click here 👇 to Download
If it's not downloaded automatically, Please Try Again & Click to Re-Download. And IF Again not able to Download Please Inform via the Contact Form page of this blog.

झारखण्ड राशन कार्ड में राशन कार्ड में नाम संशोधन कैसे करे?

राशन कार्ड में नाम संशोधन करने के लिए नीचे दिये गए Steps को Follow कीजिये -


Step.1: 

https://jsfss.jharkhand.gov.in/  वेबसाइट को open करें । 

Jharkhand Ration Card Correction Screenshot 1

ऊपर दिये गए Interface में Cardholder Login पर Click कीजिये । 

Step.2:  

Jharkhand Ration Card Correction Screenshot  2

ऊपर Image में दिखाये गए अनुसार आप Ration card No डालें , Card Type चुने , Password

डाले ( Password: राशन कार्ड के मुख्य सदस्य के आधार कार्ड के नंबर का अंतिम 8 अंक है ) उसके बाद Captcha भरे उसके बाद Login पर Click करे। 

Step.4:  


Ration Card Name Correction image 1


सदस्य का नाम परिवर्तन पर Click कीजिये फिर Scroll Down कीजिये । 

Step.5: 

Jharkhand Ration Card Name Correction Online Kaise Kare 2022




Drop Down Menu पर Click कीजिये और किसी एक Member को Select कीजिये 
नीचे Box मे उसका आधार संख्या डालिए । 
Verify पर Click कीजिये। 

Step.6: 

Ration Card Name Correction image 2




  • Select Member: यहा पर उस मेम्बर को Select करे जिसके Ration Card Name Correction करना चाहते हैं। 
  • Choose : यहां उसे चुने जिसका नाम आप सुधार कराना चाहते हैं।
  • Name as in Aadaar: Aadhaar Card से Same नाम English में डालें।
  • नाम(हिंदी) : Aadhaar Card से Same नाम Hindi में डालें।
  • अपलोड4: Enter किए गए Mobile Number पर 6 अंक का OTP तो उसे इस Box मे Enter करना है । 
  • Upload Self Declaration: यहा पर एक Self Declaration Form भर के Upload करना होगा । Form Download करने का link नीचे दिया गया है । 

अब Send Request पर Click करें । 

Guide Video: Jharkhand Ration Card Name Correction Online Kaise Kare 2022