How to Print 5 e Shram Card on 1 A4 Paper in Hindi
How to Print 5 eShramik Cards, on 1 A4 Paper in Hindi
How to Print 5 e Shramik Card, on 1 A4 Paper free
हैलो दोस्तो आप सभी का फिर से हमेशा की तरह स्वागत है akHelpPoint ब्लॉग मे ।
अगर आपका Common Service Center (CSC) है और आप अपने CSC से ई श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको e Shram Registration के Proof के लिए उस श्रमिक को e Shram Card Print कर के देना होता है और जब आप ए श्रम कार्ड को प्रिंट करते हैं तो Print ठीक तरह से नहीं हो पाता है , E Shram Card A4 Paper पर कभी Center तो कभी Side मे Print हो जाता है और जो e Shram Card A4 Paper Print होता है वह Size मे भी बड़ा होता है जबकि उसे ID Card के Size में होना चाहिए ताकि श्रमिक उस e Shramik Card अपने पर्स (Wallet) या अपने पॉकेट मे आसानी से रख सके।
How to Print 10 Digital Health Id Card on One A4 Paper from Photoshop
तो दोस्तो इनहि सभी बातों को ध्यान मे रखते हुये मैं इन सभी प्रोब्लेम का Solution इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूँ ।
इस पोस्ट मे मैं आप सभी को बताऊंगा की आप कैसे एक A4 Paper पर 5 e Shram Card Print आसानी से कर सकते है।
एक साथ 1 A4 Paper पर 5 e Shram Card Print कैसे करें ?
दोस्तों यदि आप अपने Laptop या Computer से एक A4 Paper पर 5 e Shramik Card Print करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए Video को पूरा देखें ।