Airtel Payment Bank Account में Pan Card Link कैसे करें ?
Airtel Payment Bank Account में Pan Card Link कैसे करें?
हैलो दोस्तो, स्वागत है आप सभी का इस ब्लॉग में , आज मैं इस पोस्ट में Airtel Payment Bank में घर बैठे PAN Card Link करने की जानकारी देने वाला हूँ। दोस्तों यदि आप भी Airtel Payment Bank इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि Airtel Payment Bank में PAN Card Link नहीं होने की वजह से Transactions Limits कम रहती है और कभी कभी तो Balence Transaction Failed हो जाता है। इसलिए Pan Card को जोड़ना जरूरी है, क्योंकि इससे आपको और भी बहुत फायदे हैं।
Airtel Payment Bank Pan Card Linking Process Step by Step:
Step. 1
सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store से Airtel Thanks App Install कर लीजिये।
Step. 2
अब Airtel Payment Bank Account वाले Number से Login कीजिये।
Step. 3
अब नीचे Screenshot मे दिखाये अनुसार Click कीजिये
Step. 4
अब Pan Card पर Click कर के Pan Number डाल कर Submit कर दीजिये।
अब आपका Pan card , Airtel Payment Bank से Link हो जाएगा।