CSC VLE E Shramik Card Registration Commission Check और Withdraw कैसे करें ?

CSC VLE E Shramik Card Registration Commission Check और Withdraw कैसे करें?


हैलो दोस्तों , आप सभी CSC VLE के लिए Good News है। अगर आप अपने CSC ID से e Shram Card Registration किये है तो आप सभी को इ श्रम कार्ड के रजिस्ट्रेशन का Commissions आ गया है तो आप निचे बताये गए Steps से CSC  E Shram Card Registration का Commission Check  कर सकते हैं और CSC E Shramik Card Registration का का पैसा निकल भी सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे ?

E Shram Card Registration का Commission

CSC VLE E Shramik Card Registration Commission का पैसा कैसे Check करे ?


आपको ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन का पैसा देखने के लिए आपको अपने मोबाइल या PC में Digipay को Install कर के रखा है तो Digipay को Open  करना है और अपने CSC ID से  Digipay  Login करना है Digipay  Login करने  बाद आपको Passbook पर Click करना है।  

CSC VLE E Shram Card Registration का पैसा कैसे Check करे  और Withdraw करें ?

e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE | NDUW CSC Login Problem Solved


पासबुक पर क्लिक करने के बाद आपको Image  में दिखाए जैसा Show  होगा जिसमे आपको  E Shram Card Registration का Commission दिखाई देगा पहचान के लिए Remarks में e_Shram_VLE_Comm.. लिखकर Show होगा। 


Guide Video: CSC VLE E Shramik Card Registration Commission का पैसा कैसे Check करे?



 


CSC VLE E Shramik Card Registration Commission का पैसा कैसे Withdraw करें ?

CSC VLE E Shram Card Registration Commission का पैसा Withdraw करने के लिए आपको Digipay को Open  करना है और अपने CSC ID से  Digipay  Login करना है Digipay  Login करने  बाद आपको Payout पर Click करना है। 

CSC VLE E Shram Card Registration का पैसा कैसे Withdraw करें ?



  • CSC ID : अपना CSC ID डालें।  
  • AMOUNT: जितना निकलना चाहते हैं वो राशि डालें। 
  • NEFT/IMPS : यदि आपको Amount तुरंत आपके कहते में चाहिए तो IMPS को Select करें लेकिन इसमें कुछ Charges कटेंगें और यदि आप NEFT को Select करते हैं तो आपको कोई Charges नहीं कटेगा लेकिन आपके  खाते में Amount आने में 2 घंटे  से 4 घंटे लग सकते हैं। 
  • अब Fingerprint Icon के ऊपर जहाँ Tick किया  वहां box पर Click  करके Tick कर दें। 
  • अब Scan Finger पर Click कर के अपना Fingerprint दें। 
  • अब कुछ देर Process के बाद Success लिखा Show  होगा।  
  • अब आपको कुछ घंटे Wait करना है आपके कहते में बैलेन्स आ जायेगा। 



Withdraw Success




Guide Video: CSC VLE E Shram Card Registration Commission का पैसा कैसे Withdraw करें?