Jharkhand Rajya Gramin Bank (JRGB) New ATM Pin Generation Full Process in Hindi

Jharkhand Rajya Gramin Bank (JRGB) New ATM Pin Generation Full Process in Hindi


Jharkhand Rajya Gramin Bank (JRGB) New ATM Pin Generation Full Process in Hindi


Jharkhand Rajya Gramin Bank (JRGB) New ATM Pin Generation Full Process

अगर आपका बैंक खाता Jharkhand Rajya Gramin Bank में खुला है और आपके Jharkhand Rajya Gramin bank ATM Card है तो यह पोस्ट आपके लिए Useful हो सकता है । क्योकि कभी न कभी किसी कारण या ध्यान न देने की वजह से या बार-बार ATM Card को Use न करने की वजह से हम ATM Card के Pin को भूल जाते हैं जिसके वजह से हमे कभी कभी बहुत परेशानी उठानी पड़ जाती है, 

        ज्यादा परेशानी तब होती है जब आपका बैंक खाता Jharkhand Rajya Gramin bank मे खुला हो क्योंकि बाकी अन्य बैंको के ATM मशीन मे ATM Card Pin नया बनाने के लिए Green Pin का Option मिल जाता है । जिससे आप OTP Verify करके एक दूसरा पिन बना सकते हैं , 

लेकिन आपको  Jharkhand Rajya Gramin bank ATM Card Machine से  New ATM Pin बनाने के लिए Forget Pin/Green Pin का Option नहीं मिलता है , हाँ अगर आप पहले वाला ATM Card Pin जानते हैं तो आप नया Pin बना सकते हैं , और अगर आप  Jharkhand Rajya Gramin bank ATM Card PIN भूल गए हैं तो Jharkhand Rajya Gramin bank ATM Machine से ATM PIN नहीं बना सकते ।

तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की आप अपने Mobile से Jharkhand Rajya Gramin bank ATM Card Pin को कैसे बना सकते है । 


Jharkhand Rajya Gramin bank ATM Card New Pin कैसे बनाए?


यदि आप Jharkhand Rajya Gramin bank ATM Card के पिन को भूल गए हैं तो आपको खुद से नया पिन बनाने के लिए Google Play Store से JRGB M-Banking App को Install करना होगा और JRGB M-Banking App मे Jharkhand Rajya Gramin bank के खाता से जो 

मोबाइल नंबर लिंक होगा उसे डालना है और Jharkhand Rajya Gramin bank Account Number डालना है और OTP Verify करने के बाद M-Pin और T-Pin Generate करना होगा और फिर आपको वही Mobile और M-Pin से Login करना होगा

उसके बाद Request पर Click करके Green Pin Set पर Click करना होगा , अपने Debit Card को Select करना होगा उसके बाद नीचे चार अंक का New Pin डालना है और पुनः वही पिन डालना है  उसके बाद Save पर Click करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए  OTP Enter करना है 

और नीचे T-Pin डालकर Confirm पर Click कर देना है । अब Jharkhand Rajya Gramin bank ATM Card Pin बन जाएगा अब इस पिन की मदद से ATM से Balence Check या  Withdrow कर सकते है । 


Guide Video: Jharkhand Rajya Gramin bank ATM Card New Pin कैसे बनाए?