आधार कार्ड में ये 5 गलतियाँ कभी मत करना | 5 Common Mistakes in Aadhaar Card that You Never Do.
आधार कार्ड में ये 5 गलतियाँ कभी मत करना | 5 Common Mistakes in Aadhaar Card that You Never Do.
नमस्कार! सवागत है akHelpPoint.in ब्लॉग में। इस पोस्ट में आधार कार्ड मे 5 गलतियाँ लोग अक्सर करते हैं जिसके वजह से उन्हे बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, आपको पता होगा की Aadhaar Card भारत में बहुत ही महत्वपूर्ण identity document माना जात है। आधार कार्ड के बिना भारत में किसी भी सरकारी योजना, नौकरी, बैंक, आदि में काम हो पाना लगभग नामुमकिन है, क्योकि आधार कार्ड identity document proof के साथ-साथ आपके Biometric Details भी Save करके रखता है, लेकिन जब आपके आधार में कुछ Problem होता है तो आपके बहुत से कामो में दिक्कतें आने लगती है। आज इस पोस्ट में उन्ही आधार कार्ड मे 5 गलतियाँ के बारे में बता रहा हूँ जो नहीं करने चाहिए इससे आपके कई सारे योजनाओं में यहाँ तक की आपके बैंक खाता भी संकट में आ सकता है। तो चलिये जानते हैं वो आधार कार्ड मे 5 गलतियाँ कौन कौन सी है?
आधार कार्ड में ये 5 गलतियाँ जो कभी मत करना (5 Common Mistakes in Aadhaar Card that You Never Do).
ये है आधार कार्ड मे 5 गलतियाँ जो अक्सर लोग करते हैं:-
[गलती न0 1.]- आवेदन में सही जानकारी न देना (Not Giving Correct Information):-
जब Aadhar Card के लिए आवेदन करते हैं उस समय सही जानकारी देना बहुत जरूरी होता है (जैसे- अपना नाम, जन्म तिथि, और अपना पता) लेकिन कई बार जल्दीबाजी में जानकारी को दोबारा चेक नहीं करते है और ऐसे हि दे देते हैं जो आपके आवेदन Reject होने का कारण बन जाता है और अगर अगर आधार कार्ड बन भी जाता है तब भी कुछ जानकारी गलत होने की वजह से कई कामो में दिक्कते आने लगती है। इस लिए जब भी आप आधार कार्ड के लिए आवेदन करें तो अपनी जानकारी को दोबारा जरूर Check कर लें।
[गलती न0 2.] आधार में अपना मोबाइल नंबर लिंक ना करना (Not linking your mobile number in Aadhaar):-
आपका Mobile Number आपके आधार का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। अगर आप अपना Mobile Number Aadhar Se Link नहीं करते हैं तो आपको Aadhar Verification की ज़रूरत वाले विभिन्न Services तक पहुँचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपना Mobile Number Aadhar Se Link करना बहुत ज़रूरी है ।
[गलती न0 3.] आधार में अपने Details को Update नहीं करना (Not updating your details in Aadhaar):-
अपने Aadhar Details को Up-to-date रखना बहुत ज़रूरी है। अगर आपने अपना पता या कोई और जानकारी बदल दी है तो उसको अपने Aadhaar Card पर Update करना ज़रूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको सरकार के विभिन्न Services तक पहुँचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
[गलती न0 4.] अपने Aadhaar details को Verify ना करना (Not verifying your Aadhaar details):-
अपने Aadhaar details Update करने के बाद उन्हे Verify करना बहुत ज़रूरी है। आप इसको UIDAI Website या mAadhaar App की मदद से Aadhaar details को Verify कर सकते हैं। अगर आप Aadhaar details को Verify य नहीं करते हैं तो आपके आधार कार्ड में गलतियाँ हो सकती है।
[गलती न0 5.]- अपना आधार कार्ड किसी को भी दे देना (Give your aadhar card to anyone):-
आपका आधार कार्ड आपके Biometric Data और Aadhaar Number जैसे संसाधन जानकारीयां देता है। आप कभी भी अपना Aadhaar Card किसी को न दें इससे वो आपके आधार कार्ड का गलत उपयोग कर सकता है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपना आधार कार्ड बिना किसी काम के किसी को न दें।
निष्कर्ष:
इस पोस्ट में आपने जाना की आधार कार्ड में वो कौन-कौन सी 5 गलतिययां है जिसे नहीं करनी चाहिए और इससे क्या नुकसान हो सकता है इसके बारे में जाना। उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और इस पोस्ट में बताए गए जानकारी को ध्यान में रखेंगे।