Aadhar Card Me Kon Sa Mobile Number Hai Online Kaise Check Kare?
Aadhar Card Me Kon Sa Mobile Number Hai Kaise Check Kare?
आज कल सभी भारतीय व्यक्ति के लिए आधार कार्ड उनके सभी दस्तावेजों मे से महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बन चुका है। आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी या प्राइवेट काम कराना मुशिकल है क्योकि आधार कार्ड Digitaly और Physicaly दोनों में काम करता है. आपका आधार कार्ड Identity Proof , Birth Proof और Address Proof तीनो के लिए है जो किसी भी काम के लिए ये तीन Proof जरुरी होता है इसलिए आपके पास आधार कार्ड होना बहुत ज़रूरी हैं.
आप जानते हैं की दुनिया कितना डिजिटल होते जा रहा है और अब लोगों के पास इतना समय नहीं की वो ऑफिस या ब्रांच जाकर अपना कोई काम करने हेतु दस्तावेज़ लेकर जाये अब सब चाहते हैं की उनका काम घर बैठे ऑनलाइन ही हो जाए। चाहे उन्हे Pan Card बनवाना हो , Voter Id Card बनवाना हो, Driving Lisence बनवाना हो, या किसी बैंक में खाता खोलना हो, आदि। ये सारे काम अपने आधार कार्ड की मदद से आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, जिससे आप Eyc पूरा कर सकेंगे।
बहुत से लोगों को पता नहीं होता की उनके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं और अगर है तो कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है? या अगर नहीं लिंक है तो आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें? इन्ही सभी प्रश्नो के उत्तर इस पोस्ट में देने वाला हूँ, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
760+ Bhartiya Hindi All Font Download Zip File Free
Aadhar Card Me Kon Sa Mobile Number Hai Kaise Check Kare?
इस पोस्ट में तीन आसान तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप Aadhar Card Me Kon Sa Mobile Number Link Hai आसानी से मालूम कर सकते हैं। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं ये जानने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए या फिर आधार नंबर याद होना चाहिए। Aadhar Card Me Kon Sa Mobile Number Link Hai ये जानने के लिए नीचे बताए गए तरीके को पढ़ सकते हैं।
Aadhar Me Konsa Mobile Number Hai Online Kaise Check Kare?
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह पता करने के लिए नीचे दिये गए Steps को Follow कीजिये :
Step1. https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वैबसाइट को अपने मोबाइल/कम्प्युटर के Browser में Open कीजिये ।
Step2. Verify Mobile पर Click कीजिये।
Step3. अब यहाँ Aadhaar/Number या Vartual Id Number डाल कर नीचे Box में Captcha डालें और Submit पर Click कीजिये।
अब यहाँ Mobile के सामने आपके Aadhar Se Linked Mobile Number का अंतिम तीन अंक दिखेंगे जिससे आप ये पता कर सकते हैं की आपके Aadhar Se Mobile Number Link Kon Hai. और अगर कुछ भी नहीं दिख रहा है तो मतलब आपके आधार से कोई भी नंबर लिंक नहीं है।
Guide Video: Aadhar Card me Registered Mobile Number Kaise Pata Kare
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें ऑनलाइन (ट्रिक 2)
अब मैं आपको दूसरा तरीका बता रहा हूँ जिससे आप आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें ऑनलाइन जान सकते हैं, इसके लिए Google Search में Type करना है Ayushman Bis 2.0 उसके बाद first link पर Click करना है या आप इस लिंक https://bis.pmjay.gov.in/BIS/mobileverify को open कर सकते हैं।
Download Ayushman Card पर Click कीजिये।
अब ऊपर दिये गए Aadhaar को select कीजिये उसके बाद ऊपर इमेज में दिखाये अनुसार चुने और Aadhaar Number/Virtual ID* के सामने वाले Box में आधार नंबर डालें और Generate OTP पर Click कीजिये।
अब नीचे आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक दिखने लगेंगे जिससे आप मालूम कर सकते हैं की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।