e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE | NDUW CSC Login Problem Solved

 CSC e-Shram Card Registration Process and Benefits | NDUW CSC Login Problem Solved


सभी CSC VLE के लिए CSC की तरफ से Good News है जिसके बारे में मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ । 

Good News ये है दोस्तों की श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा CSC को एक बहुत बड़ा Project मिला है जिसका नाम NDUW Project 2021 है NDUW का पूरा नाम National Database of Unorganised Workers है इसे हिन्दी में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस है । इसे ई-श्रम (e-Shram) भी कहते हैं। e-Shram को शुरू करने का मुख्य उदेश्य है भारत देश के 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना, जिससे भारत सरकार उन असंगठित श्रमिकों को भविष्य मे कोई लाभ दे सके और जिसमे CSC VLE अहम भूमिका निभाने वाले है.

e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE | CSC NDUW Project 2021


e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE


    इसमे सभी CSC VLE काम कर सकते हैं और प्रत्येक e-Shram Card Registration पर 20रु तक का Commission कमा सकतें हैं। 

               तो चलिये जानते हैं की  e-Shram Card Registration किसे करना है और CSC e-Shram Card Registration Process क्या है?

Note: CSC NDUW e-Shram Card Registration CSC Portal में 26 अगस्त 2021 से शुरू होने वाला है । 


e-Shram Card Registration किन  लोगों का होगा ?

CSC NDUW e-Shram Registration असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का करना है जैसा की नीचे कुछ असंगठित श्रमिकों का लिस्ट दिया गया है :-

  • छोटे बड़े सीमांत किसान 
  • एकृषि मज़दूरों
  • शेयर क्रोपर्स 
  • मछुवारों 
  • पशुपालन में लगे लोग 
  • बीड़ी रोलिंग 
  • लेबलिंग और पैकिंग 
  • भवन और निर्माण श्रमिक 
  • चमड़े के कर्मचारी 
  • बुनकरों 
  • बढ़ई 
  • नमक कार्यकर्ता 
  • ईंट भटठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर 
  • आरा मिलों में काम करने वाले मजदूर 
  • दाइयों 
  • घरेलू श्रमिक 
  • नाइयों 
  • सब्जी और फल विक्रेता 
  • रिक्शा खिचने वाले 
  • ऑटो चालक 
  • रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
  • टेनरी कार्यकर्ता 
  • सामान्य सेवाए केन्द्रों 
  • घर की नौकरानी 
  • सड़क विक्रेताओं
  • मनरेगा कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता 
  • दूध डालने वाले किसान 
  • प्रवासी मजदूरों 

यह भी जाने :

NDUW e-Shram Card Registration Requirement Documents

NDUW e-Shram Card Registration Requirement Documents नीचे दिये गए हैं और कुछ Optional Documents भी हैं :-

Mandatory

  1. Aadhaar Number
  2. Aadhaar Linked Active Mobile Number
  3. Fingerprint
  4. IRIS
  5. Bank Account Details
Optional
  1. Education Certificate
  2. Income Certificate
  3. Occupation Certificate
  4. Skill Certificate

Note: श्रमिक का उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होना चाहिए (25/08/1961 से 24/08/2005 )


 NDUW  e-Shram Card Registration Process CSC 

Step.1 

NDUW  e-Shram Card Registration Process CSC


CSC Digital Seva Portal में Login करना है ।

Search Box में NDUW या UW type करके Search करना है और Link को Open करना है । 

Step.3 

e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE

अब Registration Through CSC Digital Sevaपर Click करके login कर लेना है । 

तब आपके सामने जो Dashboard खुलेगा उसमे आपको Register New UW पर Click

 करना है । 


Step.3

e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE

यहा पर श्रमिक का Aadhar Number enter करना है उसके बाद e-KYC के लिए Fingerprint, Iris या OTP को Select करना है और और Submit पर Click करके e-KYC Complete करना है , 


Step.4

e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE


यहाँ Declaration Box में Tick करके Continue पर Click करना है, 


Step.5

e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE

यहाँ पर आपको व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information) भरना है, जैसे - Mobile Number, Alternative Mobile Number, Email Id, Marital Status, Father Name, Social Category आदि ठीक से भर लेने के बाद Save & Continue पर Click करना है 


Step.6

e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE

यहाँ पर आवासीय जानकारी (Residential Information) जैसे - House Number, State, District, Sub District.

उसके बाद  Save &  Continue पर Click करना है


Step.7

e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE


शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) Monthly Income (अगर Income Certificate उपलब्ध हो तो PDF मे upload करे Max Size: 200kb) उसके बाद उसके बाद  Save &  Continue पर Click करना है


Step.8

e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE


व्यवसाय  (Occupation) विवरण दर्ज करें । यदि Occupation Certificate हो तो उसे Pdf मे Upload करें । 

उसके बाद  Save &  Continue पर Click करे


Step.9

e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE


Bank का Details तभी देना है जब आपके Bank Account में Aadhaar Link नहीं हो अगर Link है तो उसके बाद  Save &  Continue पर Click करे । 


Step.10

e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE


Declaration पर  tick कर के Submit पर Click करना है 


e Shram UAN Card Registration Process and Benefits CSC VLE


Step.11

अब Successfully NDUW e-Shram Card Registration हो चुका है अब आप इस कार्ड को Download या Print कर के लाभार्थी को दे सकतें हैं । 


Guide Video: CSC VLE e Shram Card Registration Process in Hindi



FAQ

Q. क्या e-Shram Card Registration के लिए श्रमिक को पैसे देने होंगे ?

Ans. नहीं , यह Registration बिलकुल Free है लेकिन अगर कार्यकर्ता किसी भी सुधार के लिए आता है तो उसे 20रु का भुगतान करना होगा । 

Q. क्या e-Shram UAN Card की कोई वैधता है ?

Ans. नहीं , यह Life Time के लिए है । 

Q. यदि कर्मचारी आयकर नहीं दे रहा है लेकिन रिटर्न दाखिल कर रहा है तो वह योग्य है ?

Ans. हाँ , श्रमिक इस मामले मे Register प्राप्त कर सकते हैं । 

Q. क्या कोई Helpdesk number है?

Ans. 14434 (8:00 AM to 8:00 PM Monday to Saturday)


NDUW New Project Important Links


Digital Seva Portal



National Database of Unorganised Workers e-Shram Card






Note:
यदि ऊपर दिए गए लिंक से आप CSC से E Shram पोर्टल में लॉगिन नहीं कर पर रहे हैं तो आप निचे दिए गए Tips को Follow कीजिये :-

  1. पहले आप Digital seva Portal में लॉगिन कीजिये 
  2. अब अपने Browser में New  Tab Open  कीजिये 
  3. अब निचे दिए गए लिंक को copy कीजिये 
https://register.eshram.gov.in/#/cscuser/login?csc_id=Your CSC ID&email=CSC Email&state_code=State Code&fullname=First Name%20Middle Name%20Last Name

      4.  ऊपर दिए URL  को पहले Edit करना है जो निचे बताया गया है Edit होने वाले Place को Color किया गया है , बाकी किसी को चेंज नहीं करना है -

  • Your CSC ID : अपना CSC ID डालना है 
  • CSC Email : CSC में Registerd Email डालना है 
  • State Code : अपने राज्य का Code डालना है 
  • First Name : CSC में जो पहला नाम है उसे डालना है 
  • Middle name : अगर Middle नाम है तो अपना Middle Name डालना है , अगर नहीं है तो आप %20Middle Name को Remove कर देना है 
  • Last Name : यहाँ पर Last Name डालना है।  
  • अब Link को Search कीजिये आपके CSC Id से ई -श्रम पोर्टल में लॉगिन हो जायेगा 

Example Link:

https://register.eshram.gov.in/#/cscuser/login?csc_id=0000000000000&email=ak1234@gmail.com&state_code=JH&fullname=Aviraz%20Kumar


आवश्यक सूचना: एक Mobile Number से आप 3 व्यक्ति का ही Registration कर सकते है अगर ज्यादा का रजिस्ट्रेशन करते हैं तो Link काम करना बंद कर देगा और उस व्यक्ति के ई-श्रम कार्ड में दिक्क़ते आ सकती है।