Pegasus Spyware क्या है ? और Pegasus Spyware क्या कर सकता है ?
Pegasus Spyware क्या है ? और Pegasus Spyware क्या कर सकता है ?
पेगासस स्पायवेयर (Pegasus Spyware ) अभी भारत के सभी News Paper , Social Media के Channel पर सुर्खियों में है । इस पर भारत के पत्रकारों के Phone की जासूसी का आरोप लगा है । अब आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा की ये पेगासस स्पायवेयर (Pegasus Spyware ) क्या है और पेगासस स्पायवेयर (Pegasus Spyware ) काम कैसे करता है ? पेगासस स्पायवेयर (Pegasus Spyware ) को किसने बनाया है ? पेगासस स्पायवेयर हमारी Phone की जशूशी कैसे करता है ? पेगासस स्पायवेयर कितना खतरनाक है ? और इससे कैसे बचा जा सकता है ? तो आज मैं इनहि सब सवालो का जवाब इस पोस्ट मे ले कर आया हूँ तो चलिये जानते हैं ।
Pegasus Spyware क्या है ? और Pegasus Spyware कैसे काम करता है ?
Pegasus Spyware क्या है? (What is Pegasus Spyware ?)
Pegasus Spyware एक Software है । Pegasus एक उड़ता हुआ घोडा के नाम है और spyware का मतलब जासूसी करना होता है तो आप इसके नाम से ही अंदाज़ा लगा सकते हैं की ये किस प्रकार का Software है । इस Pegasus Spyware Software से किसी भी Mobile Device (जैसे- Android or iOS Mobiles) को hack किया जा सकता है इस Software को आप Virus भी कह सकते हैं। इस Pegasus Spyware Software को एक Israel देश के एक Company एन.एस.ओ (NSO Group) ने Devolop किया है यह company Cyber Weapons बनाने के लिए जानी जाती है NSO Group कहती है की वो इस Pegasus Spyware Software को सिर्फ सरकार को बेचती है और इसके Misuse के लिए जिम्मेदार नहीं है और यह इसी Software के जरिये किसी भी देश में किसी भी व्यकित के Mobile को Hack करके जासूसी कर सकता है। यह Pegasus Spyware इतना खतरनाक है की यह किसी भी Mobile Phone या Android हो या Apple का iOS हो को आसानी से User के बिना Permission के Phone में Install कर सकता है ।
Pegasus Spyware कैसे काम करता है ?
पहले Pegasus Spyware किसी Phone की जासूसी करने के लिए किसी प्रकार के Link भेजता था और जब User उस link पर Click कर देता तो उस फोन मे software Installed हो जाता था और Malware या Code के जरिये उस Phone की जासूसी होती थी लेकिन अब इनका Technology इतना आगे बढ़ गया है की अब अगर ये चाहें तो किसी भी फोन मे बिना User के Permission या कोई Message, link, Video etc. share किए ही Mobile Phone, Pegasus Spyware का शिकार हो सकता है।
Pegasus Spyware कैसे खतरनाक है ? और क्या कर सकता है?
Israeli company एन.एस.ओ (NSO Group) का कहना है की वे इस Pegasus Spyware Software को सिर्फ सरकार को बेचते हैं और इस Pegasus Spyware Software का प्रयोग किसी भी आतंकवादी की जासूसी करने और पकड़ने के लिए किया जाता है ये अच्छी बात है लेकिन अगर इसका दुरुपयोग किया जाए तो ये सभी के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि ये किसी भी फोन की जासूसी कर सकता है चाहे वो फोन Android हो या फिर Apple का iOS. Pegasus Spyware आपके User के Data, Images, Videos, Mesaages, Numbers, Call Details, आदि , सभी को देख सकता है और यहाँ तक ही नहीं यह User के Call सुनने , Screenshots लेने Record करने और Camera को Controll करने मे सक्षम है। एक अन्य Report से इस बात की पुष्टि हुई है की Hacker Phone के Microphone और Camera को भी Hijack कर सकता है, इसे Real Time Surveillance मे बदल सकता है।
How to Add Automatic Related Post in the Middle of an article on Blogger
Pegasus Spyware से कैसे बचे ?
Pegasus Spyware से बचने के लिए आप फोन पर आने वाली Message, Call या किसी भी तरह के लिंक पर नज़र रखें और आप उन link पर Click न करें जिन्हे आप नही जानते या नहीं समझ पा रहे हैं आपको आकर्षित करने के लिए कोई Offer या और कुछ आ सकता है तो आप उनके बहकावे में न पड़ें क्योकि ज़्यादातर Pegasus Spyware Link या Message के द्वारा ही आता है तो आप हमेशा सावधान रहें ?
Pegasus Spyware आपके Phone में है या नहीं कैसे जाने ?
अगर आप जानना चाहते हैं की Pegasus Spyware आपके Phone में है या नहीं तो इसके लिए अगर आपका Android फोन है तो आपको Setting मे जाना होगा और आपको देखना होगा की आप कौन कौन से app को SMS का permission दिया है ऐसे में अगर कोई दूसरा app तो SMS Controll नहीं कर सकता लेकिन Pegasus कर सकता है ऐसे में अगर Pegasus नाम का कोई App दिखे तो आप उसे हटा दें ।
पेगासस आपके फोन में आ गया तो कैसे हटाये ?
अगर किसी लिंक पर Click करने के वजह से या किसी भी तरह से आपके फोन में पेगासस इन्स्टाल हो जाता है तो उसे हटाने का तरीका है की आप अपने फोन को Memory को Format कर दें यहा Format करने का मतलब सभी पर्सनल डाटा को डिलीट कर दें जिसमे आपके Photos, Videos, Audio भी शामिल है इन सभी को हटाना पड़ेगा उसके बाद आप फोन को Use करें ।